Categories:HOME > Car > Economy Car

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक

10. लिस्ट में आखिरी पायदान पर है हुंडई ईयाॅन। हालांकि कभी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में ईयाॅन का दूसरा स्थान हुआ करता था लेकिन नई कारों के आने के बाद यह रेस में थोड़ा पिछड़ गई, लेकिन पाॅपुलर्टी में अभी भी कमी नहीं आई है। जनवरी, 2017 में कंपनी ने 5,047 ईयाॅन बेची हैं जो टियागो से केवल 352 यूनिट कम है।
मारूति ने पिछले महीने की इग्निस को भी लाॅन्च किया है जो देश में काफी पाॅपुलर होती जा रही है। लाॅन्च के केवल सप्ताहभर में इस कार को 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली है जिनमें से कंपनी ने 4,890 यूनिट डिलिवरी दी है। अगर यह फिगर इसी तरह बढ़ता गया तो जल्द ही कंपनी की यह कार भी टाॅप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना लेगी।

@ये हैं 5 बेस्ट यूज्ड Dual Dirt Bike

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab