इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 1
Page 4 of 7 12-01-2017
3. होंडा सिविक (Honda Civic)
सिविक होंडा की लग्ज़री सेडान है जो साल के आखिर या दिवाली के आसपास लाॅन्च होगी। इसे 1.6 लीटर डीज़ल और 1.8 लीटर पावरफुल डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स का आॅप्शन यहां दिया जाने वाला है। सेगमेंट में मुकाबला हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला एल्टिस और स्कोडा आॅक्टाविया से होना है।
संभावित लाॅन्च: दिवाली या साल के आखिर तक
अनुमानित कीमत: 15 लाख से 18 लाख रूपए