इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 2
Page 4 of 7 12-01-2017
9. टोयोटा वायोस (Toyota Vios)
यह टोयोटा की नई सेडान है। इसका अगला हिस्सा कोरोला एल्टिस से मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और कंट्रोल माउंटेड स्टीयरिंग दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में एयरबैग के साथ एबीएस और ईबीडी की सुविधा मिलेगी। संभावना है कि इसमें टोयाटा इटियॉस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन मिलेंगे। कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज़, हुंडई वरना और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा।
संभावित लाॅन्च: दिवाली तक
अनुमानित कीमत: 8 लाख से 11 लाख रूपए