इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 2
Page 6 of 7 12-01-2017
11. होंडा सिटी फेसलिफ्ट (Honda City Facelift)
सेडान केटेगिरी में होंडा सिटी को सबसे पाॅपुलर कार माना जाता है। इस साल कंपनी इसका नया और अपग्रेड अवतार लाॅन्च करने की तैयारी में है। नया बंपर, नई ग्रिल, नए टेललैंप्स, 6 एयरबैग, वाॅइस कमांड इंटीग्रेशन और एंड्राॅयड आॅटो व एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला इंफोटेन्मेंट सिस्टम यहां बदलाव के तौर पर दिख सकते हैं। रेग्युलर माॅडल का इंजन ही यहां बोनट के नीचे मिलेगा।
संभावित लाॅन्च: जून-जुलाई
अनुमानित कीमत: 8.5 लाख से 12 लाख रूपए
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...