Toyota की नई पेशकश होगी Vios सेडान, देखें रिव्यू
Page 5 of 5 15-03-2017
अग्रेसिव प्राइस टैग अब आते हैं काफी अहम मुददे पर जो है इसका दाम। सूत्रों की माने तो इस कार को 7.5 लाख से 12 लाख रूपए के प्राइस टैग के साथ उतारा जाएगा। फीचर्स को देखते हुए तो यह सही नहीं लगता है लेकिन चूंकि यह एक काॅम्पैक्ट सेडान है, यह जानकारी ठीक लगती है। अगर ऐसा होता है तो यह अग्रेसिव प्राइस कही जा सकती है। सेगमेंट में मुकाबला मारूति सियाज, होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड और फाॅक्सवेगन वेंटो से होगा।