यह नहीं है कोई नई कार, यह तो है ....
Page 5 of 7 18-08-2017
केबिन को पूरी तरह नया लुक दिया है। आॅल ब्लैक इंटीरियर की जगह यलो कलर में यह खूब जंच रहा है। वुडन फिनिश का काफी इस्तेमाल यहां देखा जा सकता है। यहां तक की स्टीयरिंग व्हील पर भी वुडन फिनिश दिया गया है जो एक लग्ज़री अहसास कराता है। रिडिंग लैंप भी यहां मौजूद है।