ऐसी है Kia Motors की पिकांटो हैचबैक की पहली झलक
Page 5 of 5 07-01-2017

अगर आप इस पार्ट तक आएं हैं तो यकीनन आपको इस कार के बारे में और भी जानने की इच्छा होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन और दाम दोनों के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि केवल 2 महीनों बाद यानि जिनेवा मोटर शो में इस कार के स्पेक्स के साथ कीमतों का पता भी चल जाएगा। अगर कंपनी इस कार को देश में उतारती है तो इसे प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में उतारा जाएगा जहां इसकी टक्कर बलेनो, अबर्थ पुंटो और पोलो जीटीआई से होगी।
Tags : Kia Motors, Kia Picanto, Hatchback, Upcoming Launches, Hindi News, Auto News