बंद हुई पाॅपुलर Hyundai i10 कार, अब नहीं मिलेगी
Page 3 of 3 14-03-2017

आपको बता दें कि i10 को ग्रैंड i10 से रिप्लेस किया गया है। हाल ही में ग्रैंड i10 का अपडेट वर्जन भी उतारा गया था जिसे कुछ काॅस्मैटिक व फीचर्स चैजे़ज के साथ लाॅन्च किया गया था। राउण्ड शेप नए फोग लैंप्स व नई ग्रिल इस कार को एक नया गेटअप देते दिखाई देते हैं। इंजन पहले जैसा है जबकि इंटीरियर फिनिशिंग भी पुरानी जैसी ही है। सेगमेंट में मुकाबला टाटा टियागो, फोर्ड फीगो, शेवरले बीट व सेलेरियो से होना है।
Tags : Hyundai India, i10, Grand i10, Hyundai i10, Discontinued, Hindi News, Auto News, Google News