साल के आखिर में टोयोटा की बंपर सेल
Page 4 of 4 05-01-2017

इस मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) एन.राजा. ने कहा कि दिसम्बर 2016, कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े दिलाने वाला महीना साबित हुआ है। साल का आखिरी स्टॉक निपटाने के लिए इस महीने सभी कारों पर कई डिस्काउंट ऑफर भी दिए गए थे। बिक्री के ज्यादा आंकड़े मिलना घरेलू बाज़ार में हमारे प्रोडक्ट की अच्छी मांग को दर्शाते हैं।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Tags : Toyota India, Sales Report, Innova Crysta, Hindi News, Auto News