Toyota को पछाड़ Volkswagen बनी दुनिया की No. 1 कार कंपनी
Page 2 of 4 11-02-2017
फॉक्सवेगन को सबसे ज्यादा ग्रोथ चीन में मिली है। चीन की सरकार ने कम इंजन क्षमता वाली कारों पर टैक्स कम कर दिया है, और चीन में फॉक्सवेगन की मांग बढ़ने का यही अहम कारण है। स्वीडन में पिछले 50 सालों से वोल्वो का दबदबा था, लेकिन बीते साल वहां भी फॉक्सवेगन की गोल्फ ने सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े जुटाए। अमेरिका में भी टोयोटा की मांग घटी है, वहां टोयोटा की सबसे लोकप्रिय कार कैमरी की मांग कम रही।
Tags : Volkswagen, Sales Report, Top Rank, Hindi News, Auto News Hindi