Toyota को पछाड़ Volkswagen बनी दुनिया की No. 1 कार कंपनी
आपको बात दें कि आॅडी, स्कोडा भी फाॅक्सवेगन ग्रुप के ही ब्रांड हैं। देश में बात की जाए तो यहां आॅडी की कारें लग्ज़री सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। मिड सेगमेंट में स्कोडा सुपर्ब भी पाॅपुलर है। वहीं कंपनी की पोलो जीटी हाॅट हैचबैक बनी हुई है। यहां टोयोटा की इटिओस सेडान खासी पाॅपुलर हैं, वहीं इनोवा और फाॅरच्युनर अपने सेगमेंट में सबसे आगे हैं। लैक्सस भी आने वाला है जो एक लग्ज़री ब्रांड है। इनके अलावा, जनरल मोटर्स का यहां केवल शेवरले ब्रांड है जिसकी कारें काफी कम हैं। इस ब्रांड की बीट हैचबैक और क्रूज़ सेडान देश में सबसे ज्यादा पाॅपुलर हैं।
जनरल मोटर्स के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं। काफी सालों से यह ब्रांड नम्बर-3 पर काबिज है। साल 2011 में जनरल मोटर्स ने नम्बर एक पोजिशन हासिल की थी लेकिन उसके बाद से यह नम्बर-3 पर ही बना हुआ है।