50 हजार वाहनों को रिकाॅल करेगी फाॅक्सवेगन
Page 2 of 2 09-01-2017
आपको बता दें कि यह रिकाॅल केवल चाइना में ही की गई है। इसलिए देशवासियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। चीन के गुणवत्ता पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस वापसी की प्रक्रिया में 1 जुलाई 2012 से 6 अगस्त 2015 के बीच उत्पादित बीट्ल्स और 1 जुलाई 2012 से 6 जुलाई 2013 के बीच उत्पादित गोल्फ वेरिएंट्स कारें शामिल हैं।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Tags : Volkswagen India, Recall, Automobile, Hindi News, Auto News