आखिर क्यों खरीदें Maruti Ignis, जानिए 5 वजह
Page 5 of 6 09-01-2017
4. ज्यादा ऊंचाई और हाई ग्राउंड क्लियरेंस
युवाओं की पहली पसंद देखी जाए तो उन्हें एसयूवी से खास लगाव होता है। लेकिन दाम ज्यादा न होने की वजह से ले नहीं पाते। इग्निस में वह सब है जो एक छोटी एसयूवी में हो सकता है। हाई ग्राउण्ड क्लियरेंस, टाॅल-बाॅय लुक इस कार का प्लस पाॅइंट है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है, जो कि भारतीय सड़कों के लिहाज से बेहतर है। ऊंची होने के कारण इस में प्रवेश करना और बाहर निकला आसान है। इसमें पीछे की तरफ फोल्डेबल सीट दी गई है, जिन्हें फोल्ड करके बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News