यूं बनाए रख सकते हैं अपनी कार की चमक बरकरार, टाॅप 5 टिप्स
Page 2 of 7 23-01-2017
1. वाॅशिंग
आपकी कार को अच्छा और बेहतर रखने के लिए पहली जरूरत है वाॅशिंग। अगर आपका जवाब है कि आप उसे रोज पानी या कपड़े से साफ करते हैं या करवाते हैं तो भी आप गलत तरीका अपना रहे हैं। सप्ताह में एक बार अच्छे कार डिटंरजेंट से कार वाॅश करें। पानी ज्यादा न गिराएं लेकिन अपनी कार को पहले सामान्य पानी से और बाद में डिटंरजेंट पानी से अच्छी तरह वाॅश करें और बाद में सामान्य पानी से वाॅश करें। टायर और कार के नीचे से भी अच्छी तरह मिट्टी निकाले। वाॅश के बाद आपकी कार आधी नई तो वैसे ही हो जाएगी।
Tags : Car Care, Car Wash, Car Service, Hindi News, Auto News