यूं बनाए रख सकते हैं अपनी कार की चमक बरकरार, टाॅप 5 टिप्स
Page 5 of 7 23-01-2017
4. प्रोटेक्शन
अब आता है असली मेहनत का काम जिसे सावधानी से करना भी जरूरी है। आजकल बाजार में प्रोटेक्शन आता है जो कार के आॅरिजनल कलर को लंबे समय तक बनाए रखता है। हालांकि यह थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन कार के कलर को लंबे समय तक रखने और कार को नई चमकदार बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। सस्ता और घटिया प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न करने की सलाह देंगे क्योंकि यह न केवल आपकी कार के कलर पर प्रभाव डालेगा बल्कि उसे डल भी करेगा।
Tags : Car Care, Car Wash, Car Service, Hindi News, Auto News