Maruti Dzire चाहिए, करना होगा 3 महीने का इंतजार
Page 3 of 4 24-06-2017
इंटीरियर पहले जैसा ही है लेकिन टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम यहां जरूर देखने को मिलेगा जिसमें नेविगेशन, एपल कारप्ले, एंड्राॅयड आॅटो, ब्लूटूथ, यूएसबी और आॅक्स कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है। इंजन स्टार्ट बटन पहले की तरह ही यहां भी मौजूद है। रियर एसी वेंट्स को इस बार जगह मिली है।