चाहिए नई पोलो, इंतजार कीजिए केवल 4 दिन
Page 3 of 4 12-06-2017
माना जा रहा है कि फॉक्सवैगन अपनी नई पोलो हैचबैक में पेट्रोल और डीजल के दोनों वेरिएंट को टर्बोचार्ज्ड इंजन में ला सकती है। पोलो का शुरूआती बेस मॉडल 1 लीटर टीएसआई इंजन के साथ और पोलो कार का टॉप मॉडल 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 130bhp से 150 bhp की पावर जनरेट करेगा। नई पोलो में 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन भी देगी जो 250 nm टॉर्क जनरेट करेगा।