केवल 20 हजार में खरीदें HERO का स्कूटर, पढ़िए खबर
Page 3 of 3 02-02-2017

इसे रेड-ब्लैक और सिल्वर-ब्लैक सहित 2 कलर आॅप्शन में पेश किया गया है। इसमें 250W की एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 48W की VRLA बैटरी के साथ है। इसे मोबाइल की तरह चार्ज करना होता है। फुल चार्ज होने में इसे 6-8 घंटे का समय लगेगा और फुल सिंगल चार्ज में 65 किमी का सफर आसानी से तय कर सकती है। टाॅप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।