Salman Khan ने लाॅन्च की यह स्पेशल ई-साइकिल
Page 3 of 4 06-06-2017

आपको बता दें कि निजी जिंदगी में भी सलमान साइकिल राइड के काफी शौकीन हैं। इस साइकिल को उतारने का सुझाव सलमान का ही था जिनकी मदद इस संस्था के लोगों ने भी की है। साइकिल की टाॅप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इस साइकिल में एक बैटरी भी लगी है जिसे चार्ज करना होता है। अगर आप पैडल देते हुए थक जाएं तो चिंता न करें, यह बैटरी से अपने आप चलने लगेगी।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...