Honda और Hitachi मिलकर लाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल
Page 3 of 3 09-02-2017

आपको बता दें कि साइन हुए MoU में हिताची कंपनी की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और शेष 49 प्रतिशत साझेदारी होंडा मोटर की है। प्रोजेक्ट में दोनों कंपनियां मिलकर 44.5 मिलियन डाॅलर का निवेश करने जा रही हैं। नई कंपनी की स्थापना के लिए दोनों कंपनियों के बीच जल्द ही मिटिंग होगी। एग्रीमेंट मार्च, 2017 के आखिर तक होने की उम्मीद है, वहीं नई ज्याॅइंट वेंचर कंपनी की शुरूआत जुलाई में हो सकती है।
Tags : Honda, Hitachi, Electric Cars, Hybrid Cars, Hindi News, Auto News Hindi, Joint Venture