इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में HYUNDAI, सिंगल चार्ज में 500 किमी
Page 2 of 3 18-08-2017
कोरियन कंपनी हुंडई जिनेसिस ब्रांड के बैनर तले अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि सबसे पहले टेस्ला मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपने कदम रखते हुए खलबली मचा दी थी। आज टेस्ला तीन हजार करोड़ रूपए की कंपनी है। चीनी सरकार की तरफ से भी चाइना में इलेक्ट्रिक और बैटरी चलित वाहनों के लिए सपोर्ट मिला हुआ है।