सरकार के एक कदम से बढ़ सकता है इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार
Page 3 of 4 17-08-2017
ये इलेक्ट्रिक कारें 4 सीटर होंगी और इनकी रफ्तार 120-150 किमी प्रति घंटा की हो सकती है। इसके प्रथम चरण को शुरूआती 6 महीने में लागू किया जा सकता है। साथ ही उनका कहना है कि एनडीएमसी इलाके में 300 से 400 कारें दौड सकती हैं, जो कि कई मंत्रियों और अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। आंकडों पर नजर डालें तो दुनिया में अभी सिर्फ 1 फीसदी ही इलेक्ट्रिक कारें हैं लेकिन 2025 तक यह आंकडा 20 फीसदी और साल 2030 तक 30 फीसदी तक पहुंच सकता है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...