भारतीय सड़कों पर जल्दी दौड़ती दिखेंगी Self Drive Cars
Page 2 of 4 28-02-2017
आपको बता दें कि सेल्फ ड्राइव कार एक तरह की इलेक्ट्रिक कार है जिसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी। ऐसी कारें खासतौर पर टैक्सी के काम में लानी जानी हैं। गूगल और एपल के साथ ही उबर भी ऐसी टेकनोलाॅजी विकसित करने में जुटी हैं। इधर भारत सरकार भी मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी कर रही है ताकि नियमों में थोड़ी शिथलता लाई जा सके। नियमों में संशोधन के बाद इस तरह की कारों की टेस्टिंग के लिए परमिट दे दिया जाएगा।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Tags : Self Drive Cars, Autonomous cars, Apple, Google, Hindi News, Electric Cars, Auto News