Categories:HOME > Car > Luxury Car

इस तारीख को लाॅन्च हो रही है 2017-BMW 5-सीरीज़

इस तारीख को लाॅन्च हो रही है 2017-BMW 5-सीरीज़

बात करें इंजन स्पेक्स की तो भारत आने वाली नई 5-सीरीज में तीन इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। इन में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल होगा। 520d वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 190PS की पावर और 400Nm का टॉर्क देगा। 530d वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन आएगा, जो 265PS पावर और 620Nm टॉर्क देगा। 530i वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 252PS और टॉर्क 350Nm होगा। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab