Audi India ने उतारा A3 का फेसलिफ्ट अवतार, जानिए कीमत …
Page 3 of 5 06-04-2017

एक्सटीरियर पर गौर करें तो आॅडी की नई सिंगलफ्रेम ग्रिल यहां देखने को मिलेगी। हैडलाइट्स नए हैं और पहली बार में ही पहचाने जा सकते हैं। यह कुछ हद तक A4 जैसे दिखाई देते हैं। बेस वेरिएंट में हैलोजन और टाॅप वेरिएंट में फुल्ली LED हैडलैंप्स आपको मिलेंगे। ग्लोबली इस कार में मैट्रिक्स LED हैडलैंप्स आपको दिखाई देंगे। साइड में पहले की तरह 16 इंच के अलाॅय मौजूद हैं। टैल लैंप्स पहले जैसे हैं लेकिन ग्राफिक्स नए हैं।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
Tags : 2017Audi A3, Audi A3 facelift, Hindi News, Auto News, Audi India, A3 Sedan