Audi India ने उतारा A3 का फेसलिफ्ट अवतार, जानिए कीमत …
Page 5 of 5 06-04-2017
इंजन की ओर देखे तो यहां नया 1.4 लीटर TFSI टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 1.8 लीटर टर्बोचाजर्ड इंजन को रिप्लेस करेगा। यह मशीन 150PS की पावर के साथ 250Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस इंजन का पावर कम है लेकिन माइलेज पहले से बेहतर है। इस मशीन को 7 स्पीड DSG आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोडा गया है। माइलेज 19.2 किमी प्रति लीटर है जो पहले से 3 किमी प्रति लीटर बेहतर है। डीज़ल माॅडल में पहले वाला 2.0 लीटर TDI इंजन है जो 143PS की पावर के साथ 320Nm टाॅर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड DSG आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स यहां मिलेगा।
Tags : 2017Audi A3, Audi A3 facelift, Hindi News, Auto News, Audi India, A3 Sedan