AUDI ने लाॅन्च किया Q3 SUV का पेट्रोल माॅडल
Page 4 of 4 30-03-2017

आपको बता दें कि Q3 का पेट्रोल अवतार इस सीरीज़ की सबसे सस्ती कार है। इस सीरीज़ में 2.0 लीटर टीडीआई फ्रंट व्हील ड्राइव और 2.0 TDI क्वाट्रो भी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमशः 34.2 लाख और 37.2 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई है। अगले महीने भी आॅडी एक और लाॅन्च करने जा रही है। यह है A3 सेडान, जोकि 6 अप्रैल को लाॅन्च होनी है।
Tags : Audi Q3 Petrol, Baby SUV, New Launches, Hindi News, Auto News