Bahubali के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...
Page 4 of 4 28-04-2017

जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ)
दुनिया की सबसे लग्ज़री और शानदार सेडान के तौर पर इस कार को काफी ऊपर माना जाता है। यह लग्ज़री कार पेट्रोल व डीज़ल दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर का इंजन लगा है जो 237bhp पावर के साथ 340Nm टाॅर्क जनरेट करता है। डीज़ल माॅडल में 3.0 लीटर का इंजन लगा है जो 296bhp का पावर और 700Nm टाॅर्क जनरेट करता है।