BMW ने लॉन्च की 320d एडिशन स्पोर्ट सेडान
Page 2 of 3 03-08-2017
पावर की बात करें तो 2.0 लीटर का टर्बोचार्जड डीज़ल इंजन यहां मिलेगा जो 190PS की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक RWD (रियर व्हील ड्राइव) सेटअप वाली कार है जिसे 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस सेडान की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है जबकि 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक आने में इसे 7.2 सैकेंड लगते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि उनकी इस सेडान का माइलेज 22.69 किमी प्रति लीटर है। अगर ऐसा सच में है तो इस केटेगिरी में 320d एडिशन स्पोर्ट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान बन जाएगी।