कार व बाइक की कीमतों में 2 फीसदी की वृद्धि
Page 3 of 3 04-07-2017
इसके साथ ही लग्ज़री आयातित कारों के मामले में कर राशि को अधिकतम 20 लाख रुपए निर्धारित कर दिया है। इससे पहले कुल कार की कीमत पर 20 प्रतिशत का कर वसूला जाता रहा है लेकिन कई मामले सामने आये हैं जब महाराष्ट्र के लोगों ने आयातित कार खरीदी, लेकिन उसका पंजीकरण दूसरे राज्य में कराया जहां कर की दर कम है। इससे राज्य को राजस्व का नुकसान होता रहा है। इस नुकसान से बचने के लिये राज्य सरकार ने लग्ज़री और महंगी आयातित कारों पर अधिकतम कर को 20 लाख रुपए रखने का फैसला किया है, फिर चाहे कार की कीमत कुछ भी हो।