हवा में उड़ेंगे सेल्फ ड्राइविंग वाहन, 10 साल का है इंतजार
Page 4 of 4 21-01-2017
आपको बता दें कि ऐसे व्हीकल या कार पर काम करने वाली एयरबस अकेली कंपनी नहीं है, इस साल आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो-2016 में ईहैंग नाम से एक ड्रोन का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश हुआ था, इसकी पैसेंजर क्षमता 184 लोगों की है। इसी तरह से जी-एयरो भी एक फ्लाइंग कार पर काम रही है।
Tags : Airbus, Vahana, Flying Cars, Self Flying Cars, Self Driving Cars, Hindi news, Auto News