ज्यादा व्हीलबेस के साथ आई E-Class, कीमत जानें …
Page 4 of 4 28-02-2017
पावर स्पेक्स की बात करें तो पेट्रोल माॅडल में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 187PS की पावर के साथ 300Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं डीज़ल माॅडल में 3.0 लीटर का इंजन लगा है जो 262PS की पावर और 620Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। दोनों मशीनों को 9G-ट्राॅनिक 9 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है जो रियर व्हील्स पर पावर डिलिवरी देते हैं।