अगले महीने आ सकता है Corolla Altis का फेसलिफ्ट वर्जन
Page 3 of 4 11-02-2017

अब चलते हैं केबिन की ओर, जहां काफी कुछ नयेपन के साथ मिलने वाला है। यहां काॅर्नर एसी वेंट्स, नया सेंट्रल कंसोल लेआउट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नई MID स्क्रीन और पहले से बड़ा इंफोटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा। फीचर्स पहले से बेहतर होंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है।