Categories:HOME > Car > Luxury Car

अगले साल से रफ्तार पकड़ेंगी Flying Car, बुकिंग शुरू

अगले साल से रफ्तार पकड़ेंगी Flying Car, बुकिंग शुरू

टेकनिकल स्पेक्स की बात करें तो इस कार में 2 इंजन का इस्तेमाल हुआ है। इनमें पहला ड्राइव के लिए है और दूसरा फ्लाईंग के लिए। रूफ पर रखे हुए राॅटर हवा से चलते हैं जबकि रियर राॅटर्स अलग इंजन से जनरेट होते हैं। पावर जनरेशन भी 2 तरह से होती है। जब यह कार सड़कों पर ड्राइव होती है तो इसका इंजन 99bhp की पावर जनरेट करता है। टाॅप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होती है। वहीं जब यह कार हवा में उड़ती है जब इसमें लगा इंजन 198bhp की पावर जनरेट करता है और टाॅप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होगी। उड़ने की क्षमता 3500 मीटर तक है। माइलेज 13.16 किमी प्रति लीटर बताया गया है।

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab