Categories:HOME > Car > Luxury Car

लग्ज़री फीचर्स और एसयूवी का मजा, यह है V90 Cross Conuntry

लग्ज़री फीचर्स और एसयूवी का मजा, यह है V90 Cross Conuntry

सीधे-सीधे कहा जाए तो यह रेग्यूलर V90 का ऑफ-रोड वर्जन है। V90 क्रॉस कंट्री को वोल्वो की 90 सीरीज रेंज में रखा जाएगा। यह लग्ज़री सेडान S90 और XC90 के बीच पोजिशन होगी। आपको बता दें कि देश में वोल्वो का यह तीसरा क्रॉस कंट्री मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2016 में V40 क्रॉस कंट्री और मार्च 2016 में S60 क्रॉस कंट्री को लॉन्च किया था। V90 क्रॉस कंट्री की फीचर लिस्ट काफी हद तक S90 और XC 90 से मिलती-जुलती है। इसके आगे का डिजायन एस90 जैसा है, जबकि पीछे की तरफ वॉटरफॉल टेललैंप्स दिए गए हैं। यह रेग्यूलर V90 और S90 से क्रमशः 210mm और 50mm ज्यादा ऊंची है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab