मुम्बई बनेगा ग्लोबल पावरबोट रेसिंग का हिस्सा
Page 3 of 3 05-02-2017

P1 पार्टनर वाली इन बोट यानि रेस में हिस्सा ले रही पावरबोट में 247bhp पावर जनरेट करने वाला इंजन लगा है। इनकी टाॅप स्पीड पानी में 120 किमी प्रति घंटा जबकि घरती पर 240 किमी प्रति घंटा है। इन पावरबोट को 6 फीट गहरे वाली वाटर रेसिंग के लिए डिजाइन किया गया है।