Categories:HOME > Car > Luxury Car

नई Toyota Camry के बारे में कितना जानते हैं आप ...

नई Toyota Camry के बारे में कितना जानते हैं आप ...

डिजाइन पर ध्यान दें तो कैमरी को कंपनी के जीए-के प्लेटफार्म पर बनाया गया है, यह टोयोटा के न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफार्म पर बेस्ड है, इसी पर नई प्रियस भी बनी है। इसका जापानी वर्जन यूएस माॅडल से काफी हद तक मिलता-जुलता है जो आॅस्ट्रेलिया व थाईलैंड जैसे कई अन्य देशों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि यूएस माॅडल कहीं ज्यादा स्पोर्टी व खूबसूरत है लेकिन देश में जो कैमरी आएगी, वह जापानी माॅडल से प्रेरित होगी। पुराने माॅडल से तुलना करें तो फाॅग लैंप्स और कुछ छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करें तो यह एक जैसी है। रियर व साइड प्रोफाइल में भी कोई खास फर्क नहीं है।

@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab