नई Toyota Camry के बारे में कितना जानते हैं आप ...
Page 4 of 4 29-05-2017
भारत आने वाली नई कैमरी में नया 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, टोयोटा के नए हाइब्रिड सिस्टम (THS-2) के साथ आएगा। मौजूदा मॉडल की तरह इस में भी सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा, इस में स्पोर्ट मोड को भी जोड़ा गया है, 6-स्पीड सिक्वेंशल शिफ्ट और पैडल शिफ्टर्स का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी। मौजूदा कैमरी की तरह भारत में हाइब्रिड अवतार के अलावा नई कैमरी बिना हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी के भी उपलब्ध होगी, इसमें टोयोटा का नया 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो नए 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) से जुड़ा होगा।