Hybrid Cars पर गिरेगी GST की गाज, कैमरी-अकाॅर्ड के बढ़ेंगे दाम
Page 4 of 4 29-06-2017

अगर आपको उक्त दोनों में से कोई कार खरीदनी है तो आपके पास केवल 24 घंटों का समय बाकी है। इन 24 घंटों में आपको इन दोनों कारों की निर्धारित कीमत से कम डीलरशिप को चुकाना होगा। इसकी वजह है कि करीब-करीब सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम और डिस्काउंट आॅफर्स की पेशकश कर रही है। हां, अगर कुछ ग्राहक जो इस आस में हैं कि जीएसटी लागू होने के बाद कीमतें कम होंगी या नियम-कायदे बदल जाएंगे तो हमारी राय यही है कि बाद में पछताने के सिवा कुछ हासिल नहीं होने वाला।