Jaguar XE डीज़ल की बुकिंग शुरू, लाॅन्च जल्दी
Page 3 of 3 04-05-2017
फिलहाल XE सेडान केवल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है, एक की पावर 200PS और टॉर्क 320Nm है। दूसरे की पावर 240PS और टॉर्क 340Nm है। XE सेडान में डीज़ल इंजन का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।