Jaguar XE पेट्रोल हुई सस्ती, 2.65 लाख तक घटाए दाम
Page 3 of 4 23-05-2017

जगुआर एक्सई पेट्रोल का मुकाबला ऑडी A4, BMW 3-सीरीज, वोल्वो S60 और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से है। इस सेगमेंट में वोल्वो S60 के T5 और T6 वेरिएंट के अलावा कोई दूसरी कार जगुआर एक्सई पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल नहीं है। संभावना है कि कीमतें कम होने के बाद इसकी बिक्री बढ़ेगी।