कुछ ऐसी होगी Land Rover Velar SUV, जानें खास बातें …
Page 4 of 5 08-03-2017
3. बेहतर होगा कम्फर्ट
लैंड रोवर वेलर में एयर सस्पेंशन दिया गया है, इसकी सीटों को 20 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट किया जा सकता है। ये सीटें गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रहती है। आगे वाली सीटों का आर्मरेस्ट दो भागों में बंटा हुआ है, इसे आप अपने मनमुताबिक एडजस्ट कर सकते हैं। पीछे की तरफ 40:20:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली सीटें दी गई हैं। बूट को हैंड्स-फ्री बनाने के लिए इस में एक्टिविटी-की दी गई है, जिसे फिटनेस बैंड या घड़ी की तरह कलाई में पहन सकते हैं।
Tags : Land Rover, Velar SUV, Range Rover, Luxury Cars, Hindi news, Auto News Hindi, Review