2.32 करोड़ रूपए की है Lexus की LX450d एसयूवी, जानना चाहेंगे खासियत
Page 4 of 4 09-05-2017
जैसाकि आपको पहले भी बताया है, लेक्सस का यह तीसरा माॅडल है जो देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी के दो अन्य माॅडल ES300h हाइब्रिड सेडान और RX450h हाइब्रिड एसयूवी भी यहां उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 55.27 लाख रूपए और 1.10 करोड़ रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम हैं। इनमें क्रमश: 2.5 लीटर व 3.5 लीटर पेट्रोल के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। विदेषों में लेक्सस ब्रांड काफी पाॅपुलर है लेकिन देश में इसे पाॅपुलर होने में थोडा समय लग सकता है। देश में इस ब्रांड का सीधा मुकाबला जीप से है जिसके तीन माॅडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।