Categories:HOME > Car > Luxury Car

2.32 करोड़ रूपए की है Lexus की LX450d एसयूवी, जानना चाहेंगे खासियत

2.32 करोड़ रूपए की है Lexus की LX450d एसयूवी, जानना चाहेंगे खासियत

जैसाकि आपको पहले भी बताया है, लेक्सस का यह तीसरा माॅडल है जो देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी के दो अन्य माॅडल ES300h हाइब्रिड सेडान और RX450h हाइब्रिड एसयूवी भी यहां उपलब्ध हैं जिनकी कीमत क्रमश: 55.27 लाख रूपए और 1.10 करोड़ रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम हैं। इनमें क्रमश: 2.5 लीटर व 3.5 लीटर पेट्रोल के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है। विदेषों में लेक्सस ब्रांड काफी पाॅपुलर है लेकिन देश में इसे पाॅपुलर होने में थोडा समय लग सकता है। देश में इस ब्रांड का सीधा मुकाबला जीप से है जिसके तीन माॅडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab