Made in India: Jaguar XF लॉन्च, पहले से 2 लाख रूपए सस्ती
Page 3 of 3 24-02-2017
नई जगुआर एक्सएफ में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, यह 240PS की पावर और 340Nm का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर का ऑल-एल्यूमिनियम इंजन दिया गया है, यह 180PS की पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। नई जगुआर एक्सएफ का मुकाबला ऑडी A6, BMW 5-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज E-क्लास और वोल्वो S90 से है।