Mercedes GLC का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च
Page 2 of 3 16-08-2017

GLC सेलिब्रेशन एडिशन को रेग्युलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ही उतारा गया है। GLC300 में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 245पीएस की पावर के साथ 370एनएम टॉर्क जनरेट करता है। GLC 220d में लगा 2.1 लीटर का डीज़ल इंजन 170पीएस की पावर के साथ 400एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन को 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।