मर्सिडीज़ AMG GLS63 लॉन्च, कीमत 1.58 करोड़ रूपए
Page 2 of 4 15-06-2017

इस एसयूवी को लग्ज़री, स्पोर्टी और परफॉर्मेंस तीनों तरह के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। एएमजी GLS63 में एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट्स सस्पेंशन और रोल स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है, यह तेज रफ्तार राइडिंग और कंफर्ट के लिहाज से काम के फीचर हैं। GLS63 की टक्कर पोर्श क्यान और जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी से होगी।