Mercedes ने उतारी सबसे महंगी SUV, मिलेगी केवल 99 यूनिट
Page 3 of 4 10-03-2017
ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 2 फीट है। कार के फ्रंट सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को कंवेशनल रूफ मिलेगी लेकिन पीछे बैठने वाले लोग फोल्डिंग रूम में है जो कि अपने आप खुल सकती है। कार में कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। पीछे की तरफ सीट्स को एयर चैंबर्स के तौर पर बनाया गया है। यहां मसाज प्रोग्राम्स भी बनाया गया है। रियर पार्ट का पार्टिशन ग्लास से हुआ है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को बड़े थर्मल कप होल्डर्स दिए गए हैं। यहां ब्रेवरेज को गर्म या ठंडा दोनों रखा जा सकता है। कार में हर पैसेंजर के पीछे एक 10 इंच, हाई रेजोलुशन स्क्रीन लगी हुई है।