और भी पावरफुल होगी Mini Countryman
Page 2 of 4 21-01-2017

इसमें पहले की तरह ही 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, लेकिन इस बार इसे खास तरह के पिस्टन, बड़े चार्ज-एयर कूलर और एक्स्ट्रा रेडिएटर के साथ डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार यह नया इंजन 231PS की पावर के साथ 350Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा, जो पहले से कहीं बेहतर है। टाॅप स्पीड 234 किमी प्रति घंटा है, जबकि AWD (आॅल व्हील ड्राइव) के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड है, वहीं 8 स्पीड आॅटोमैटिक पैडल शिफ्टर्स गियरबाॅक्स का आॅप्शन भी यहां मिलेगा।
Tags : 2017 Countryman, Mini, New Launches, Hindi News, Auto News