Categories:HOME > Car > Luxury Car

Netaji Special: जिस कार में नेताजी बैठे, उसकी राष्ट्रपति ने की सवारी

Netaji Special: जिस कार में नेताजी बैठे, उसकी राष्ट्रपति ने की सवारी

अब आप सोचेंगे कि कौनसी ऐसी कार है जो इतने साल बाद भी चालू हालत में है या फिर यह कोई विंटेज कार है। तो हम आपको बता दें कि यह एक जर्मन कार है। यह वही कार है जिसमें सवार होकर नेताजी कोलकाता स्थित अपने पैतृक आवास से अंग्रेजों को चकमा देकर नजरबंदी से भागे थे। इस कार का नाम है Audi Wanderer W 24 (ऑडी वांडरर W24)। उन्होंने नई दिल्ली जाने के लिए लेकर बिहार के गोमो (अब झारखंड में) रेलवे स्टेशन जाने के लिए इस कार का इस्तेमाल किया था। उस दौरान शिशिर कुमार नेताजी के साथ कार थे।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab