Netaji Special: जिस कार में नेताजी बैठे, उसकी राष्ट्रपति ने की सवारी
Page 4 of 4 23-01-2017
जर्मन वांडरर सेडान 1937 की बनी है और ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने इसे 1941 का रूप दिया है। यह कार 1957 तक नियमित रूप से सुगत के पिता चलाया करते थे और बाद में इसे एनआरबी को दे दिया गया। इस कार को काफी मरम्मत और सफाई के बाद कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है।